मंगेतर ही VIDEO के जरिए कर रहा था युवती को ब्लैकमेल, मंगेतर को VIDEO CALL कर युवती ने पी लिया एसिड,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना कस्बे से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने मंगेतर से त्रस्त होकर मंगेतर को ही वीडियों कॉल कर एसिड पी लिया। जिससें युवती की हालात बिगडने लगी। परिजन युवती को लेकर झांसी भागे जहां युवती ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मंगेतर और उसके परिवार के लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना कस्बे की रहने वाली 26 साल की युवती की शादी की 6 माह पहले उत्तरप्रदेश के काल्पी के रहने वाले कपिल अहिरवार से फिक्स हुई थी। कपिल अहिरवार के परिजन ओरछा युवती को देखने भी आए थे, उन्हें युवती पसंद भी आ गई थी। करीब एक माह बाद कपिल अहिरवार व उसके परिजन खनियाधाना युवती के घर पहुंचे थे जहां उनके द्वारा 10 लाख रुपये में शादी भी तय कर ली।
जब सगाई हुई थी उस समय उस वक्त युवती ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कपिल अहिरवार और युवती के बीच फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई थी। इस बीच कपिल कई दफा युवती से ग्वालियर मिलने भी पहुंचा था। इसी दौरान कपिल ने युवती से शारीरिक संबंध बनाते हुए छुपके से फोटो-वीडियो बना लिये थे।
तीन माह बाद कपिल के परिवार वाले 10 लाख की जगह दहेज की राशि बढ़ाकर 15 लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद युवती के परिजनों ने कई बार तय बात के अनुसार शादी करने की बात की, लेकिन कपिल के परिजन राजी नहीं हुए और 15 लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे।

मंगेतर को वीडियों कर दिखाया लाईव सुसाईड
बताया जा रहा है कि कपिल के पास युवती के प्राइवेट वीडियो थे। इसी वजह से युवती भी कपिल से शादी करना चाहती थी। इसके बाद युवती ग्वालियर से अपने घर खनियाधाना वापस लौट आई थी। इस बीच उसने एक दफा घर में फांसी लगाकर सुसाइड करने का भी प्रयास किया था। लेकिन उस वक्त उसके भाई ने जान बचा ली थी। युवती द्वारा उठाए गए इस कदम का भी कपिल सहित उसके परिवार पर कोई असर नहीं पड़ा था।
इसके बाद 10 जनवरी 2024 की शाम युवती ने अपने घर से कपिल अहिरवार को वीडियो कॉल किया था। युवती ने कपिल से वीडियो कॉल करते हुए कपिल को एसिड बताया और कहा कि शादी नहीं करोगे तो मैं एसिड पी लूंगी, फिर भी कपिल ने शादी की से मना कर दिया, फिर युवती ने एसिड पी लिया। इसके बाद परिजन युवती को उपचार के लिए झांसी ले गए थे, लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया था।
बता दें कि युवती की मौत के बाद खनियाधाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। तमाम बयान और तथ्यों को एकत्रित करने बाद पुलिस ने यूपी के काल्पी के रहने वाले कपिल अहिरवार, उसके भाई राजकुमार और अरविन्द, पिता ठाकुरदीन और माता लीलाबाई के खिलाफ दुष्प्रेरण सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।