भगवामय हुआ शिवपुरी शहर: दूसरी दीपावली की तैयारी में जुटा शहर ,बैनर पोस्टरों से पूरा शहर पाट दिया

शिवपुरी। कल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। कल पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भगवान राम को उनके नए महल में बिराजित करेंगे। इसे लेकर पूरे भारत में एक बार फिर दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। इसे लेकर शिवपुरी में भी लोगों ने अपने अपने स्तर पर तैयारीयां पूर्ण कर ​ली है। इसे लेकर शिवपुरी शहर के सभी मंदिरों, चौक-चौराहों को भगवा झंडे और बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। जिससे शिवपुरी शहर राममय लगने लगा है।

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा पर दीवावली मनाने के लिए बाजारों में भी जमकर खरीददारी हुई इनमें सबसे ज्यादा भगवा झंडों की खरीददारी की गई, इसके अतिरिक्त भगवान श्री राम दरवार से जुडी तस्वीरों और पूजन सामग्री की भी खरीददारी की गई।

टेकरी बाजार में भगवा झंडा लेने पहुंचे धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें राम दरवार का भगवा झंडा चाहिए था लेकिन पूरे बाजार उन्हें वह झंडा सॉर्ट होने के चलते नहीं मिला इसके बाद उन्हें सिर्फ भगवा झंडे से काम चलाना पड़ा है। बता दें शहर के टेकरी बाजार को दुकानदारों भगवामय कर दिया। बाजार की हर गली में भगवा झंडे और छोटे बड़े श्री राम बैनरों को लगाया गया। इतना नहीं टेकरी बाजार के मंदिरों में खिचड़ी व प्रसाद वितरण किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *