LOVE MARRIGE के बाद भी बच्चे नहीं हुए: घर से महिला को भगा दिया, अब उल्टा केश कर भरण पोषण मांग रहे है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति और ससुरालजनों पर उल्टा प्रताणित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसने लगव मैरिज कर गलती कर ली। जिसके एवज में परिवार जन उसपर उल्टा भरण पोषण देने का दबाब डाल रहे है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए महिला अनामिका कुशवाह पत्नि संजय बाथम निवासी लाल कोठी के पीछे घोषीपुरा थाना फिजीकल ने बताया है कि उसने अपनी समाज को छोडकर संजय बाथम से लव मैरिज की थी। अनामिका कुशवाह ने बताया कि संतान न होने से ससुरालीजन बांझ कहकर अपमानित करते हैं जिससे भारी मानसिक पीड़ा होती है। इसके साथ ही ससुर भगवानलाल बाथम, सास पार्वती देवी, देवर राहुल बाथम, देवरानी कृष्णा बाथम दहेज में 5 लाख रुपए की मांग को लेकर मारपीट करते हैं।
कहते हैं कि 5 लाख रुपए लाओ तभी तुम्हें घर में सुख शांति से रहने देंगे। महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर ससुरालीजन उसे प्रताणित करते हुए उल्टा उसके खिलाफ मामला दर्ज कराकर दबाब बना रहे है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।