ड्रायवर रॉयल्टी चैक कराने उतर गया,बिना ड्रायवर के 100 मीटर दौड गया डंपर,आगे जाकर पलट गया

शिवपुरी। खबर शहर के माधव नेशलन पार्क से आ रही है। जहां माधव नेशनल पार्क के मेनगेट के पास एक रेत से भरा डंपर बिना ड्रायवर के दौड गया। गनीमत यह रही कि इस डंपर की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया तो बडा हादसा टल गया। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बिना नंबर वाला डंपर कल्याणपुर खदान से रेत भरकर शिवपुरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान गुरुवार की सुबह 4 बजे डंपर को फॉरेस्ट चौकी पर रॉयल्टी चेक करने के लिए रोक लिया गया था। डंपर का ड्राइवर रॉयल्टी चेक कराने चौकी पर पहुंचा हुआ था।
इसी दौरान डंपर बिना ड्राइवर के ही आगे ढलान पर चल पड़ा। इसके बाद डंपर करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ा और सड़क को क्रॉस करते हुए माधव नेशनल पार्क के मेन गेट रास्ते पर जाकर पलट गया। सूचना के बाद डंपर मालिक नितिन जाटव ने मौके पर पहुंचकर पलते हुए डंपर से फैली हुई रेत को दूसरे डंपर में भरवारा इसके बाद क्रेन की मदद से डंपर को सीधा करवाया गया।