चायना हत्याकांड का खुलासा करने पर ब्राह्मण समाज ने किया SP का नागरिक अभिनंदन,टीम का ठाकुर बाबा पर किया सम्मान समारोह

शिवपुरी। जिले के बैराड में बीते 10 अक्टूबर को बहुचर्चित चायना शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बीते 10 जनवरी को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया था जिसमे 2 शेष आरोपियों को पुलिस ने 16 जनवरी को दबोच लिया था जिसके बाद बुधवार को बैराड ठाकुर बाबा मंदिर पर ब्राह्मण समाज बैराड ने पुलिस स्टाफ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया, एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया सहित बैराड थाना प्रभारी नवीन यादव एवं एअइ सीबहरे सहित पुलिस स्टाफ पहुचे। जहा सभी समाजो द्वारा पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी एव अन्य पुलिस स्टाफ का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
यहां बता दे कि बैराड पुलिस द्वारा करीब 2 माह तक इस हत्याकांड का खुलासा नही कर सकी जिसके वाद एसडीओपी सुजीत सिह भदौरिया ने 4 टीम गठित कर इस सम्पूर्ण लूट-हत्याकांड का खुलासा किया है। कार्यक्रम में एसडीओपी सुजीत सिह भदौरिया बोले आपके द्वारा किया गया सम्मान हमे एक जिम्मेदारी के साथ जोड़ता है कि आपका विश्वास अर्जित कर सके और आपके विश्वास पर खरे उतरे। इसके साथ ही थाना प्रभारी बैराड़ नवीन यादव ने कहा कि इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस तरह हम विवेचना कर रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोविंद शर्मा, हाई कोर्ट एडवोकेट बीके शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, अखिल शर्मा, कमलेश तिवारी, प्रणब शुक्ला , प्रदीप पाराशर, राजकुमार शर्मा, विनोद मढेनिया, पुरुषोत्तम अवस्थी, डॉक्टर मनीष गुप्ता, रामबाबू मंगल, पुरुषोत्तम शर्मा, कल्याण वर्मा, गब्बर पिपलोदा, मुन्ना अमरपुर, देवकीनंदन मुरैया, देवेंद्र गुप्ता, हाकिम यादव, राकेश गोयल, शैलेन्द्र ऐंचवाडा , मनीष एैंचबाडा, बाबू ओझा, सोनू गुप्ता सहित सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।