शिवपुरी में एन एन ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने बनाई राम नाम की मानव श्रृंखला

शिवपुरी। राममंदिर उद्धाटन के अवसर पर शिवपुरी के एक स्कूल ने राम नाम की मानव श्रृंखला बनाई है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव को लेकर देशभर में राममय माहौल बना हुआ है इसी क्रम में शिवपुरी में एक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के जरिए राम नाम बनाया था जिसके बाद यह उत्सव मनाने का क्रम यहां ही नहीं रूका और एक और स्कूल में इस प्रकार से उत्सव मनाया गया।जिले के एल एन ग्लोबल स्कूल में राम नाम की मान श्रृंखला बनाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया और छात्र-छात्राओं से भी 22 जनवरी को घर में दीपोत्सव के साथ उत्सव मनाने का बताया गया। स्कूल द्वारा मंदिर में भगवान श्री रामजी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में राम राज्य की स्थापना के लिए प्रार्थना की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *