विकसित भारत संकल्प यात्रा: शराबी ने पटवारी को समझा बिजली विभाग का कर्मचारी,जमकर अभ्रदता ,शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ गांव से आ रही है। जहां इंदरगढ़ गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक शराबी ने पटवारी को बिजली विभाग का कर्मचारी समझते हुए गाली-गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बीते शाम इंदरगढ़ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची हुई थी। गांव के शासकीय माध्यमिक शाला में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम 112 हलका पटवारी रामसेवक राठौर पुत्र बांकेलाल राठौर उम्र 47 साल ने शासकीय कार्य कर रहे थे।

इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर गांव का ही रहने वाला गोविंद पुत्र रघुवीर धाकड कार्यक्रम में पहुंच गया। पटवारी राम सेवक राठौर को बिजली विभाग का कर्मचारी समझते हुए गाली गलौज के साथ अभद्रता करने लगा।

शराब के नशे में चूर गोविन्द पटवारी के साथ मारपीट पर भी आमादा हो गया था। इससे पहले ग्रामीणों ने गोविंद को पकड़कर स्कूल के बाहर निकाल दिया। पटवारी की शिकायत पर सुभाषपुरा थाना पुलिस ने बीते रोज आरोपी गोविंद धाकड़ के खिलाफ गाली-गलौज सहित शासकीय काम में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *