6 माह से लापता युवक का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव होने के बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग पिता ने लगाई SP से लोकेशन ट्रेस करने की गुहार

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मडरका गांव से आ रही है जहां 10 अगस्त 2023 को लापता हुए एक 18 वर्षीय युवक का पुलिस 6 माह गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। लापता हुए युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव है उसके बाद भी पुलिस बेटे की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। पीड़ित ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर सोशल मीडिया एकाउंट के स्क्रीनशॉट और आवेदन देकर एसपी से बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार उदल जाटव निवासी मडरका ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को उसका बेटा अभिषेक घर से लापता हो गया। जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई लेकिन 6 माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस बेटे का सुराग नहीं लगा सकी है।
इस दौरान उसे पता चला कि उसके बेटे का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव है। पिता ने पुलिस से सोशल मीडिया अकाउंट के आधार पर बेटे की लोकेशन ट्रेस कर खोजने की गुहार लगाई है।