शिवपुरी में ATM पर डकैतों की नजर,आज फिर लूट के उद्देश्य से चटकाए ताले,पुलिस की गश्त का सायरन सुनकर भागे

खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के गुडर गांव से आ रही है जहां चोर पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाने के लिए घुसे लेकिन पुलिस गश्त के चलते बैंक रॉबरी को अंजाम देने में विफल रहे। चोर बैंक के ताले और लॉकर को गैस कटर से काटने में सफल हो गए थे। लेकिन पुलिस गश्त के वाहन के सायरन को सुन चोर अपने साथ लाए गैस कटर और अन्य सामान छोड़ कर भाग गए।
जानकारी के आनुसार गुडर गांव में रात के समय चोरों ने बैंक के करीब 7 से 8 तले तोड़ दिए। इसके बाद बैंक के मुख्य लॉकर को भी चोरों ने गैस कटर से काट दिया। इसके बावजूद चोर बैंक से पैसे ले जाने में नाकामयाब हो गए। बता दें कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास के घरों के बाहर से कुंडी भी लगा दी थी।
पुलिस गश्ती से बची बैंक रॉबरी की वारदात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस गश्ती का वाहन बैंक पर पहुंचा हुआ था जहां पुलिसकर्मियों ने बैंक के बाहर खड़े होकर फोटो भी खींचे थे उस वक्त बैंक में कोई भी हलचल नहीं थी बैंक के ताले बकायदा लगे हुए थे। इसके बाद करीब 3:30 बजे खनियाधाना थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव भी बामोर पर लगाई गई गश्ती का पॉइंट चैक कर गुडर गांव के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने अपना वाहन का सायरन बजाते हुए निकले थे, लेकिन आज सुबह ग्रामीणों ने बैंक के ताले टूटे हुए देखे साथ ही बैंक की शटर भी खुली हुई थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बैंक कर्मचारियों ने बैंक के भीतर जाकर देखा तो लॉकर का दरवाजा भी पूरी तरह कटा मिला था। बताया गया है कि बैंक के लॉकर का दरवाजे की चाबी लगाने के बाद दरवाजा खोलने पर दरवाजा जमीन पर गिर पड़ा था। बता दें कि बैंक के लॉकर में 8 लाख रुपए से अधिक कैश रखा हुआ था।
बैंक में लगा अलार्म था ऑफ बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों द्वारा उठाया गया हर एक कदम सफल रहा था इसके बावजूद चोर लॉकर में रखे लाखों रुपए ले जाने में नाकामयाब रहे इसकी मुख्य वजह पुलिस की गश्ती को माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस वक्त थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव अपने पुलिस वाहन का सायरन बजाते हुए बैंक के सामने से निकले थे। उसी वक्त चोर अपना सामान छोड़ बैंक से भाग गए होंगे। बता दें कि इस घटना में बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस पड़ताल में पता चला कि बैंक में सिक्योरिटी के लिए गए अलार्म बॉक्स का स्विच ऑफ था।