SHIVPURI NEWS- जीजा के साथ बाईक से घर जा रही थी साली, ट्रक ने पीछे से उडाया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेडी टोल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां अपने घर से संक्रांति के मौके पर अपने जीजा के यहां जा रही एक युवती सडक हादसे का शिकार हो गई। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल साली को उपचार के लिए कोलारस से जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार ललित आदिवासी पुत्र मलखान आदिवासी उम्र 22 साल निवसी सनवारा कस्बाथाना बीते रोज लुकवासा क्षेत्र के भाटी गांव में अपनी ससुराल में गया था। वहां ससुराल से वह संक्रांति के त्यौहार के चलते अपनी साली मंजेश आदिवासी पुत्री सुरेन्द्र आदिवासी को लेकर अपनी बाईक से अपने घर जा रहा था।

तभी पूरणखेडी टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार साली मंजेश आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गई। मंजेश तो तत्काल जीजा ने कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां जिला चिकित्सालय में जब उसे लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *