तेज रफ्तार बाईक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर,घटना का CCTV फुटेज वायरल,ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की है। जहां कोलारस कस्बे के जगतपुर चौराहे पर स्कूटी सवार अपनी साइड लेने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से स्कूटी की टक्कर हो गई। इस घटना में स्कूटी सवार दिलीप दोहरे सिर में गंभीर चोट आई हैं। वहीं दो बाइक सवारों को मामूली चोट आईं हैं। बाइक सवार राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ खाद के कट्टे को लेकर घर जा रहा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *