दो साल के मासूम ने खेल खेल में मुंह में रख ली कीडे मारने की दवा का पाउच, अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के लेवा गांव से आ रही है। जहां एक दो साल के मासूम बच्चे ने छत से खेलते समय गेंहू में कीडे मारने की दवा का पाउच मुंह में रख दिया। उसके बाद इस मासूम को उल्टियां करना शुरू कर दी। जिसके चलते परिजनों ने उसे तत्काल कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद मासूम की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेवा गांव के रहने वाले देवेंद्र धाकड़ ने बताया कि उसका बेटा ऋतिक शनिवार की शाम घर की छत पर खेल रहा था। खेलते वक्त छत पर पड़ी गेहूं में कीड़े मारने की दवा की पाउच को बेटे ने मुंह में रख लिया था। गनीमत रही कि समय रहते बेटे की मां ने देख लिया था इसके बाद उसके मुंह से जहरीली पाउच निकाल दी थी। कुछ देर बाद बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी थी और उसे उल्टियां होने लगी थी। इसके बाद ऋतिक को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां उसकी अब हालत खतरे से बाहर डॉक्टर द्वारा बताई गई है।