अपने BF के साथ SP के पास पहुंची GF,बोली हम बालिग है,घर बाले कही और शादी करना चाहते है,मुझे सुरक्षा दी जाए…

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक प्रेमी जोडे से पुलिस अधीक्षक से घरबालों से बचाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे प्रेमी जोडे ने बताया है कि वह सीहोर जिले के आष्टा तहसील के अरनियराम गांव की रहने बाली है। वह बालिग है और वह अपनी मर्जी से अपना घर छोडकर अपने प्रेमी के साथ शिवपुरी आ गई है और वह शिवपुरी में रह रही है।
प्रेमिका ने बताया है कि अब परिजन उसकी शादी कही और कराना चाहते है जबकि वह अपने बीएफ के साथ ही रहना चाहती है। जिसके चलते उसे अपने परिजनों से खतरा है। जिसके चलते प्रेमी जोडे ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है।
Advertisement