संकल्प यात्रा में सरपंच ने अधिकारीयों के सामने झौंके फायर, उल्टी सचिव पर ही हत्या के प्रयास की धाराओं में FIR दर्ज करा दी, जमकर प्रदर्शन

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैघोनाबाडा से आ रही है। जहां बीते रोज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पंचायत सचिव से मारपीट कर गोली से फायर झौंकने के मामले में पुलिस ने उल्टा पंचायत सचिव और उनके परिवार जनों के खिलाफ ही हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि और उसके गुर्गो ने रोजगार सहायक पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इसे लेकर अब जिले के सम्पूर्ण रोजगार सहायक एकत्रित होकर कलमबंद हडताल करते हुए धरने पर बैठ गए थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज मेघोनाबाडा पंचायत में कल विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा के दौरान वहां जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा सहित पूरा प्रशासन मौजूद था। इसी दौरान वहां सरपंच प्रतिनिधि और उसके गुर्गो ने पहुंचकर रोजगार सहायक रामकुमार यादव के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उनपर गोली से फायर किया था। जिसके चलते प्रशासन वहां से जान बचाकर भागा।
इस मामले में अब इंदार थाना पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि शील कुमार यादव की रिपोर्ट पर रोजगार सहायक और उसके परिवार के लोगोे पर हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। परंतु रोजगार सहायक की शिकायत पर इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें भगा दिया।
इस मामले को लेकर आज पूरे जिले के रोजगार सहायकों ने एक जुट होकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में रोजगार सहायकों ने जमकर हंगामा करते हुए सरपंच के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज करने और आरोपीयों के मकानों पर बुल्डोजर चलाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मामले की जांच का आश्वान दिया।