पडौसी की बेटी ने अपने प्रेमी से भागकर की शादी, पडौसी पर आरोप लगाते हुए कुटाई कर दी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टीला लौटनपुरा गांव से आ रही है। जहां अपने घर से अपने प्रेमी के साथ भागकर गई एक युवती के परिजनों ने युवती को भगाने के शक पर अपने ही पडौसी की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पी​डित महिला के करैरा थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पानकुवंर पाल निवासी टीला लौटनपुरा में ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पडौस में रहने बाली युवती ने पिछोर ​के ​मुहरा गांव के युवक दीपक से भागकर शादी कर ली थीं जिसके चलते युवती के परिजनों ने इस मामले को लेकर शक हो गया है कि उनकी बेटी को भगाने में उसका हाथ है।

इसी को लेकर बीते रोज वह मंदिर पर बैठकर चर्चा कर रहे थे तभी लडकी के पिता और भाईयों सहित 8 लोग वहां आ गए और उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। इस मामले में पुलिस ने महज एनसीआर कर महिला को भगा दिया। इस मामले में अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *