FRIEND के BF की CAR में घूमने गई थी युवती,CAR में शराब पिलाई, फिर करने लगे गंदी हरकत,मोबाईल भी छिना लिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई एक युवती ने अपनी ही सहेली पर उसे प्रताणित करने उसके साथ जबरन गंदी हरकत कराने और फिर उसके साथ पैसे और मोबाईल छिनाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए ​ब्लौक के पीछे न्यू कॉलोनी करैरा की युवती ने बताया कि बीते 6 जनवरी को रात में 9 बजे वह अपने कमरे में बच्चों के साथ सो रही थी। तभी मोना उर्फ मंजू बंशकार ग्राम कुरोल हाल निवासी ब्लॉक के पीछे न्यू कॉलोनी करैरा आई। वह मेरी पुरानी दोस्त थी। जिसके चलते उसने कहा कि चलो दीदी बिरयानी खाने बाजार चलते है।

जिसके चलते पीडित ने उससे कहा कि उसका बच्चा छोटा है वह उसे छोडकर नहीं जा पाएगी। जिसके चलते मंजू ने उससे कहा कि उसे उसी बच्चे की कसम है वह उससे साथ चले। जिसके चलते पीडिता अपनी फ्रेड के साथ चल दी। तभी बाहर एक कार खडी थी। जिसके चलते मंजू उस कार में बैठ गई। जिसपर से पीडिता ने मना किया तो कार में बैठै दो युवकों ने उसे कार में अंदर खींच लिया।

पीडिता का आरोप है कि कार में दो युवक पहले से शराब पी रहे थे और वह उसे लेकर हाईवे की तरफ निकल गए। जहां आरोपीयों ने उसे जबरन शराब पिलाई। जब उसके घर से फोन आने लगे तो उसकी फ्रेड ने उसका मोबाईल छिनाकर बंद कर दिया और दोनों आरोपी उसके साथ गंदी हरकत करने लगे। जिसपर युवती गिडगिडाई की उसके बच्चे छोटे है और वह घर पर अकेले है। परंतु आरोपी अपनी हरकत से बाज नही आए।

उसके बाद वह जैसे तैसे बापस अपने घर आई और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। पीडिता का आरोप है कि इसी बात को लेकर जब उसकी मां ने युवती को फोन लगाकर कहा कि आज के बाद उसकी बेटी को कही नहीं ले जाएगी। तुझे जो करना है कर इसे लेकर आरोपी वहां आ गए और उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके मोबाईल और 3 हजार रूपए लूट ले गए। इस मामले में अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *