आशा गुप्ता बनी राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की प्रदेश प्रभारी

शिवपुरी। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय बार काउंसिल ग्वालियर की पूर्व कार्यकारिणी मेंबर रही अधिवक्ता आशा गुप्ता को उनकी कर्तव्य निष्ठाता, सक्रियता, समर्पणता को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का प्रदेश प्रभारी पद ग्रहण करने पर चर्चा के दौरान एडवोकेट आशा गुप्ता ने बताया कि जैसा की इस मंच का उद्देश्य है “अधिवक्ता हित सर्वोपरि” अर्थात ! अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, सुरक्षा, संरक्षण, हित व कल्याण जैसे मुद्दों पर शासन का ध्यान आकर्षित करने, एकजुट होकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मध्य प्रदेश में यथाशीघ्र लागू कराए जाने हेतु यह राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच कृतसंकल्पित है।

अधिवक्ता वर्ग जहां समाज के प्रत्येक वर्ग को सदियों से न्याय दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है किंतु अफसोस शासन द्वारा यही वर्ग सबसे अधिक उपेक्षित किया जाता रहा है। यही वजह है की आज तक अधिवक्ताओं के हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किए जाने से अधिवक्ता वर्ग असुरक्षित है, असामाजिक तत्वों द्वारा उन पर हिंसा की घटनाएं आए दिन बढ़ रही हैं, अतः राजस्थान में जैसे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है, समानता के आधार पर हम मध्य प्रदेश में भी यथाशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग करते हैं, ताकि अधिवक्ता वर्ग आत्मविश्वास, सुरक्षा व सम्मान के साथ जीवन यापन करते हुए अपने इस विधि व्यवसाय के माध्यम से लोगों को इंसाफ दिला सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *