संकल्प यात्रा में चली गोली: सरपंच प्रतिनिधि ने जिला पंचायत अध्यक्ष और CEO के सामने रोजगार सहायक को बेरहमी से पीटा ,पूरा प्रशासन दुम दबाकर भागा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अ​नुविभाग के बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैघोनाबाडा से आ रही है। जहां आज सरपंच प्रतिनिधि और उसके गुर्गो ने एक रोजगार सहायक को बेहरमी से पीटा है। यह घटना भी उस समय घटित हुई जब जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर था। जहां प्रशासनिक अमला भी दुम दबाकर भाग आया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना इंदार में की। जहां पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह यादव पुत्र जयपाल सिंह यादव उम्र 38 साल निवासी मैघोनाबाडा जनपद पंचायत बदरवास का आज अपनी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगा हुआ था। इस शिविर में शामिल होने जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,सीईओ अरविंद शर्मा और नायव तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा था।

तभी रोजगार सहायक वहां पब्लिक से आयुष्मान के आवेदन सहित अन्य आवेदन ले रहा था। राजकुमार ने बताया है कि तभी वहां सरपंच प्रतिनिधि शील कुमार यादव आया और उसने रोजगार सहायक से कहा कि तू ज्यादा हवा में है। हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है। जिसपर रोजगार सहायक ने तुम गलत काम कराना चाहते हो मै गलत काम नहीं कर सकता। अगर मेरे सही काम की तुम्हें कुछ शिकायत है तो आप यहां आए ​अधिकारीयों से मेरी शिकायत कर सकते है।

यह बात सरपंच प्रतिनिधि को नागवार गुजरी और उसने अपने साथी राजबीर सिंह, कप्तान सिंह ,महेन्द्र सिंह,अक्षय सिंह,रामराजा, महेन्द्र सिंह,विजय बहादुर यादव निवासी मैघोनाबाडा को बुला लिया। जहां सभी ने वहां अधिकारीयों के सामने ही रोजगार सहायक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपी विजय बहादुर बंदूक लेकर आ गया और उसने हबाई फायर झौेक दिया। इस फायर​ के बाद पूरा प्रशा​सनिक अमला गाडीयों में बैठकर वहां से चला गया। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि पूरे प्रशासन के सामने हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर नहीं की। इस मामले को लेकर जब प्रति​क्रिया लेने रात्रि 9 बजे सीईओ अरविंद शर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि अभी में सो गया हूं। सुबह बात करूंगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *