BREAKING NEWS : FOREST की टीम पर गुर्जरों ने बोला हमला,डिप्टी रेंजर सहित 5 फोरेस्टकर्मी घायल

शिवपुरी। आज जिले के सतनवाडा रेंज के चिटौरा चिटौरी बीट पर अतिक्रमण की सूचना पर पहुंची फोरेस्ट की टीम पर गांव के गुर्जरो ने हमला बोल दिया। इस हमले में फोरस्ट विभाग के आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार आज फॉरेस्ट की टीम को सूचना मिली कि सतनवाड़ा रेंज में स्थित चिटौरा चिटौरी बीट क्षेत्र के कक्ष क्र 65 में स्थित अमरखौआ के बुद्ध आरी मे गुर्जर समुदाय के लोगों द्धारा फोरेस्ट की जमींन में से जंगल को काटकर अतिक्रमण कर इसमें खेती करने की तैयारी में है। और जंगल में ट्रेक्टर से जुताई कर इसे खेत बना रहे है।
इस सूचना पर डिप्टी रेंजर विष्णु सैन, बीट गार्ड आशीष मिश्रा, देव ऋषि भार्गव, और सचेन्द्र रघुवंशी अपनी मोटरसाइकिल से वीट क्रमांक 65 में पहुंचे। इस मामले की जानकारी देते हुए घायलों ने बताया है कि जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि एक ट्रैक्टर जंगल में जुताई कर रहा है। जिसपर से फोरेस्ट की टीम ने इस ट्रेक्टर का जप्त कर लिया। जैसे ही इस ट्रैक्टर को जप्त किया पीछे से लगभग दो दर्जन हथियारबंद लोग आ गए और उन्होंने फोरेस्ट की टीम पर हमला बोल दिया।
यह हमला इतनी फुर्ती से दिया गया कि फोरेस्ट की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। अचानक हुए हमले को देखकर जैसे तैसे अधिकारीयों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि इस हादसे में बीट गार्ड सचेन्द्र रघुवंशी के सिर में चोट आई है। इसके साथ ही अन्य कर्मचारीयों के हाथ पैरों में फैक्चर आए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां 5 नामदर्ज सहित 8 लोगों के नाम फोरेस्ट की टीम ने पुलिस को बताए है। पुलिस इन आरोपीयों पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
