खबर का बडा असर:SP सहाब की साख पर बट्टा लगाने बाला जुआरी छोटा शिवहरे और उसके साथी गिरफ्तार,बडा सबाल, आखिर कौनसे पुलिसकर्मी दे रहे है सरंक्षण ?

कोलारस। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का असर उस समय दिखाई दिया जब वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपीयों पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने इस टांग यानी जुआ को संचालित कराने बाले छोटा शिवहरे पर भी कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज ​स्वतंत्र शिवपुरी ने एक वीडियो प्रकाशित किया था इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था कि एक आदतन अपराधी छोटा शिवहरे कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश गांव के जंगल में ताश के पत्तों पर लाखों रूपए की हारजीत का दाब लगाते है। इस वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि छोटा शिवहरे के हाथ में लाखों रूपए की गड्डी है और वह पैसे लेते देते हुए इस वीडियों में दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि छोटा शिवहरे पुत्र गौरीशंकर शिवहरे उम्र 38 साल निवासी देहरदा गणेश आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। उसके बाद भी यह पुलिस के सरंक्षण में यहां जुआ का फड संचालित करता है। इस मामले में पुलिस ने आज प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट के अनुसार पुलिस ने आरोपी छोटा पुत्र गोरीशंकर शिवहरे उम्र 38 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश, छोटू उर्फ साजर पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 20 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश, राजवीर पुत्र नथनसिह दांगी उम्र 30 साल नि0 ग्राम देहरदा गणेश, हल्के पुत्र कल्लू राम शिवहरे उम्र 39 साल नि0 ग्राम देहरदागणेश, शुखवीर पुत्र आशाराम कुशवाह उम्र 31 साल नि. कदबाया जिला अशोकनगर को जुआ खेलते पकडा है। जिनके सामने फड से एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी एवं कुल नगदी 9900 रुपये जप्त किये गये ।

कुशल पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर पुलिसकर्मी ही उठा रहे है सबाल
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जब से शिवपुरी पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है तब से जिले में जुआ सट्टा कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। परंतु कुछ पुलिसकर्मी उनकी साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। ऐसा ही यहां कोलारस में देखने को मिल रहा है। कोलारस थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी इस टांग को चलाने के एवज में छोटा शिवहरे से हजारों रूपए प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे है और इसी के चलते इन्हें संरक्षण प्राप्त है।

सीडीआर से निकलेगी पुलिस की पूरी काली पीली करतूत
इस मामले में भले ही कोलारस पुलिस यह कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी पीट थपथपाने का प्रयास कर रही है। परंतु यहां हम बता दे कि पुलिस अधीक्षक की साख पर बट्टा लगाने बाले इन पुलिसकर्मीयों की अगर पुलिस अधीक्षक जांच करें तो यहां पूरा मामला सामने आ जाएगा। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया अगर इस मामले में छोटा शिवहरे के मोबाईल नंबर 8450824303 की जांच करें तो सामने आ जाएगा कि उसे कोलारस थाने में से ​कौन कौन पुलिसकर्मी सरंक्षण दे रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *