24 घंटे बाद भी लापता है रेडीमेड गारमेंट शॉप के संचालक विपिन तिवारी,गुस्साएं परिजनों ने किया बाजार बंद,सडक जाम

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के टेकरी बाजार से आ रही है। जहां रेडीमेड गारमेंट शॉप के संचालक के गायब होने के 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर आज गुस्साएं परिजनों ने माधवचौक पर एकत्रित होकर टेकरी बाजार को बंद कराया। इस दौरान दुकानदारों और ​परिजनों में वहस हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया तब कही परिजन वहां से हटे।

जानकारी के अनुसार आज सुबह सबसे पहले टेकरी बाजार के दुकानदारों ने सबसे पहले टेकरी क्षेत्र की दुकान नहीं खोली। इसके अतिरिक्त कोई बाजार में न आ सके इसके लिए पुलिस के ही बैरिकेड्स को लगाकर टेकरी बाजार में आने वाली गलियों को बंद कर दिया। इसके बाद भीड़ के रूप में कुछ लोग माधव चौक पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर पुलिस बैरिकेड्स का इस्तेमाल कर माधव चौक पर जाम लगा दिया। हालांकि कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटवाया। परिजनों का कहना है कि विपिन को लापता हुए 30 घंटे से ऊपर हो चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

यहां बता दें कि 33 साल के विपिन तिवारी ने कुछ ही दिन पहले सुबह की सैर पर जाना शुरू किया था। इसी क्रम में सोमवार की सुबह 6 बजे विपिन तिवारी सुबह की सैर पर निकला था लेकिन वह रोज की तरह सुबह 9 बजे तक घर बापस नहीं लौटा। इसके बाद से ही परिजन लगातार विपिन की तलाश में जुटे हुए हैं। गुमशुदगी की शिकायत सोमवार को कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी। पुलिस भी विपिन की तलाश में जुटी हुई है।

बताया गया है कि विपिन का मोबाइल खराब था लेकिन मोबाइल न घर में मिला है और न ही दुकान, इसके अतिरिक्त मोबाइल लगातार बंद बता रहा है। विपिन को आखरी बार दो बत्ती चौराहे पर देखा गया था। परिजनों ने विपिन तिवारी की तलाश करने में आमजन से भी अपील की है साथ सूचना मिलने पर मोबाइल नंबर 9993670194 पर सूचना देने की अपील की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *