TATA की जीनोन गाडी से कर रहे थे शराब की तस्करी,100 पेटी शराब के दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज ​शिवपुरी जिले के अमोला थाना पुलिस ने अवैध शराब की बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 100 पेटी शराब के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस शराब और गाडी की कीमत 13 लाख 50 हजार रूपए आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को सूचना मिली कि शिवपुरी झांसी हाईवे पर एक जिनोन कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाए। तभी शिवपुरी झांसी हाईवे रोड सलैया बस स्टैण्ड प्रतिक्षालय के पास पुलिस को शिवपुरी की और से एक टाटा जीनोन क्रमांक UP93AT9053 आती दिखी।

जिसे रौककर पुलिस ने जब गाडी को चैक किया तो गाडी में 100 पेटी अवैध शराब की भरी हुई मिली। इस शराब की कीमत 3 लाख 50 हजार रूपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी ड्रायवर शिवराज पुत्र किशनलाल रजक उम्र 32 साल निवासी ग्राम कफार थाना खनियाधाना और देवेन्द्र लोधी 25 वर्ष निवासी ग्राम कफार थाना खनियाधाना को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *