SHIVPURI NEWS- दो बच्चों की मां अपने पति के गहने और नगदी लेकर BF गोलू धाकड के साथ भाग गई

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम चंदौरिया से आ रही है। जहां एक 2 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस मामले को लेकर पति ने अब पुलिस अधीक्षक से अपनी पत्नि और सामान बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए चंदौरिया गांव के निवासी दुर्गेश पुत्र गोपाल सिंह कुशवाह ने मंगलवार को एसपी से गुहार लगाते हुए बताया है कि 4 माह पहले उसकी पत्नी रानी कुशवाह को गोलू धाकड पुत्र सुआलाल धाकड निवासी राम राई कोलारस जिला शिवपुरी बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया पत्नी दो बच्चों के साथ घर से सोने का हार, अंगूठी, चूडी, मंगलसूत्र, झुमकी वजन लगभग 11 तोला एवं चांदी की पायल, कमरवेल्ट वजन लभग 800 ग्राम एवं नगदी 50000 रूपये जो मैंने कृषि कार्य से एकत्रित किये थे उठाकर ले गई।

पति ने बताया कि पिछले दिनों उसकी मां का निधन हो गया जिसके बाद उसकी पत्नी अपने पिता के साथ उसके घर पर आई और उसका एक बेटा घर पर छोड़कर चली गई। वर्तमान में उसकी पत्नी इंदौर में भोलू धाकड़ के साथ कहीं रह रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पत्नी बच्चे जेवर और गृहस्थी का सामान वापस दिलाए जाने की गुहार के साथ आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *