भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन : किसानों को हो रही विद्युत समस्या से कराया अवगत

शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने जिलेभर में किसानों को हो रही बिजली की समस्या को लेकर आवेदन सौंपा है और अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड़ ने शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को मंगलवार को शाम 5 बजे भेंट कर आवेदन दिया। आवेदन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किसानी हेतु दी जाने वाली निर्धारित बिजली में आए दिन कटौती की जा रही है। किसानों को मिलने बाली 10 घंटे बिजली मेंसे 3 से 4 घंटे की कटौती के साथ वोल्टेज में भी गिरावट आ रही है। इसके साथ दिन में हर किसी को दी जाने वाली बिजली कटौती का परमिट का समय 5 मिनिट से ज्यादा नही रहे। शिवपुरी जिलेभर में बिजली विभाग के द्धारा आए दिन किसानों को परेशान किया जा रहा है, बिल न भरने के अभाव में उनके कनेक्शन को काट दिया जाता है, ऐसा न करते हुए किसानों को मार्च माह 2024 तक इसकी सहूलियत दी जावे।
कटौती के मामले में बिजली विभाग द्धारा पोहरी, बैराड़ के किसानों को ज्यादा परेशान किया जा रहा है। इसलिये किसानों को निर्धारित समय अनुसार 10 घंटे की बिजली में कटौत न करते हुए पर्याप्त दी जाए।
इन्ही मांगो के साथ किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को आवेदन सौंप किसानों की बिजली की समस्या का जल्द निपटारा कराए जाने की मांग की है।
