शादी तय होने के बाद मंगेतर मांग रहा 5 लाख और CAR : युवती ने SP से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। खबर एसपी कार्यालय से आ रही है जिले की पोहरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपनी मंगेतर पर शादी में दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। युवती ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस सहित महिला थाने में दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि शादी तय होने के एक साल बाद जब शादी का समय आया। अब मंगेतर की ओर से 5 लाख रुपए नगद और एक कार की मांग की जा रही है। ऐसा ना करने पर मंगेतर शादी न करने की धमकी दे रहा है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2022 में ठर्रा गांव के रहने वाले राज कुमार जाटव से तय हुई थी। उस दौरान दहेज की कोई बात तय नहीं हुई। अक्टूबर-2023 में मेरे परिजनों ने शादी करने के लिए राजकुमार और उसके परिजनों से संपर्क साधा था। राजकुमार के तरफ से 5 लाख रुपए की मांग और एक चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी। साथ ही न देने पर शादी तो तोड़ने की धमकी दी जाने लगी।
युवती का कहना है कि उसके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं। जो राजकुमार की मांग को पूरा कर सके। राजकुमार की मांग और शादी रद्द करने की धमकी से मेरे माता-पिता परेशान हैं। इसी के चलते वह मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचीं और राजकुमार पर दहेज एक्ट की धाराओं में कार्रवाई चाहती है।
