अवैध शराब विक्रय पर नहीं लग रही रोक : महिलाओं ने एकत्रित होकर SP को सौंपा आवेदन

शिवपुरी । खबर एसपी ऑफिस से है जहां शहर के वार्ड क्रमांक 39 ठकुरपुरा में अवैध रूप से तीन जगहों पर शराब विक्रय की जा रही है जिससे हमारे वार्ड का वातावरण दूषित हो रहा हैं और आसामाजिक तत्व के लोग आये दिन लडाई झगडा कर रहे है, जिससे वस्ती वालो और महिलाओ का निकलना मुश्किल हो रही हैं, इसलिए बार्ड में अवैध रूप से शराब विकय करने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने और इस संबंध में पूर्व में दिये गये आवेदन पत्रों पर ठोस कार्यवाही न होने के चलते वार्ड की सभी महिलाओं ने एसपी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बार्ड नं 39 ठकुरपरा की महिलाओं ने एसपी को दिए आवेदन मे बताया कि ठकुरपुरा में अवैध रूप से शासकीय स्कूल के पास वकील नाम का व्यक्ति शराब विक्रय कर रहा है एवं दूसरा स्थान बीच बस्ती ठकुरपुरा में हरीवल्लभ जाटव और आदिवासी वस्ती में सुनील पण्डित समस्त निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी द्वारा उक्त स्थानों पर अवैध रूप से शराब विकय की जा रही हैं जिससे हमारे वार्ड का वातावरण दूषित हो रहा हैं और आसामाजिक तत्व के लोग आये दिन झमघट लगा रहा है और शराब पीने वाले व्यक्ति बार्ड में लडाई झगडा कर रहे हैं, जिससे वस्ती वालो और महिलाओ का निकलना मुश्किल हो रहा हैं।
जिसके संबंध में हम सभी ने द्वारा पूर्व में संबंधित थाने में व अन्य जगह आवेदन पत्र दिये गये है लेकिन उक्त लोग राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों के संरक्षण में होने से इनके विरुद्ध कार्यवाही नही हो पाती है। इसलिए हमारे बार्ड में अवैध रूप से शराब विकय करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाकर इनको पावंद किया जाना आवश्यक है।
इसके बाद आज महिलाओं ने आवेदन देकर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले उक्त लोगों के विरूद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही की जाकर उक्त कार्य को बंद करवाये जाने की मांग की है।
