सड़क और बिजली सहित गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं, निराकरण कराने लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई से है जहां मंगलवार को गांव में सड़क और बिजली की समस्या से परेशान महिलाओं ने समस्याओं के निराकरण करवाये जाने की गुहार जिला कलेक्टर से लगाई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हम ग्राम पंचायत ईटमां के ग्राम रायचन्दखेडी के निवासी हैं हमारे गांव से मार के लिये 2 किलोमीटर का रास्ता अत्यन्त ही खराब है जिससे आने जाने में गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके अलावा दूसरी समस्या बी.पी. एल. कार्डधारियों के स्थाई विद्युत कनेक्शन है लेकिन डी.पी स्थापित नहीं होने से लाईट प्राप्त नहीं हो रही है। महिलाओं ने समस्याओं के निराकरण की गुहार कलेक्टर से लगाई है।

महिलाओं ने बताया कि रायचन्दखेडी में हमारे ग्राम से मार के लिये 2 कि.मी. रास्ता अत्यन्त ही खराब है जिससे आने जाने में गंभीर समस्या बनी हुई है। हमारे बच्चों को पढने के लिये आने जाने के लिये कोई रास्ता नहीं है इसी रास्ते से जाते है जिसमें बड़े बड़े गड्ढे व उवडखावड रास्ता बना हुआ है। एवं वर्षाकाल के दिनों में तो रास्ता अन्यत्य ही खराब हो जाता है। व पूर्ण रूप से बन्द सा हो जाता है इसलिये हम चाहते हैं कि उक्त 2 किलो मीटर रास्ते को बनवाया जाना आवश्यक है। दूसरी समस्या बी.पी.एल. कार्डधारियों के स्थाई विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा दिये गये है लेकिन डी. पी. स्थापित नहीं की गई है जिससे हम गरीबों को लाईट प्राप्त नहीं हो रही है हमारे बच्चे पढ नहीं पा रहे। जिला कलेक्टर ने संबद्ध विभागों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *