हाईवे पर पलटा आलूओं से भरा ट्रक: सड़क पर लगा आलूओं का अम्बार

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा और कोलारस थाना क्षेत्र के फोर लाइन हाईवे से है। जहां पर दो ट्रक रविवार की रात अनियंत्रित होकर पलट गए। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पहला मामला सतनवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां फोरलेन हाईवे पर खूबत घाटी के पास रात करीब 12 से 1 के बीच आलू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक के पलट जाने के बाद उसमें भरी आलू की बोरियां सड़क पर फैल गई। ट्रक पलटने की सूचना जैसे ही सतनवाड़ा थाना पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सड़क पर बिखरी पड़ी आलू की बोरियों को हटाया। इस बीच ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट कर दूसरी पट्टी से निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक आलू से भरा ट्रक क्रमांक RJ11GC6750 ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। इसी दौरान ख़ूबत घाटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया सूचना के बाद सतनवाड़ा थाना पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। ट्रक पलट जाने की वजह ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताई गई है।
