बिल नहीं भरा तो लाइनमैन ने काट दी लाईट: पिता पुत्र ने लाइनमैन को लाठियों से धुन दिया

शिवपुरी। खबर जिले के जुगेहा गांव से है। जहां सोमवार को बिजली कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के लाइनमैन और मीटर रीडर को पिता-पुत्र ने लाठियों से पीट दिया। विभाग के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का लाइनमैन राजकुमार और मीटर रीडर कृष्णकांत शर्मा सोमवार को अमोला थाना क्षेत्र के जुगेहा गांव में बिजली काटने गए थे। वह उनकी बिजली काट रहे थे। जिनके बिल कई समय से बकाया थे। गांव में रहने वाले गोविंदी पाल के खेत का बिल भी बकाया था। पहले लाइनमैन ने बिल भरने को कहा। लेकिन गोविंद ने भुगतान नहीं किया।

इसके बाद लाइनमैन ने गोविंद पाल के खेत की बिजली काट दी। इससे नाराज गोविंद और उसके बेटे ने विभाग के कर्मचारियों पर लाठियां चलानी शुरू कर दी। पीड़ित बिजली विभाग के कर्मचारी ने अमोला थाना में पिता-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *