जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम: एक और युवक की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां जहरीली शराब पीने से युवक की मौत का मामला सामने आया है जिले में जहरीली शराब बंद होने का नाम नहीं ले रही जिसके चलते एक युवक की और मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक रघुवीर पुत्र महाराज सिंह रावत उम्र 50 वर्ष बिजरावन थाना सिरसौद का रहने वाला है। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। मृतक के स्वजन के अनुसार रविवार की सुबह करीब 10-11 बजे रघुवीर घर से निकला जिसके बाद उसने मुढेरी गांव में स्थित अवैध शराब की दुकान से शराब खरीदी थी। जिसे पीने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों को रघुवीर शराब की दुकान पर मृत पड़ा हुआ मिला। यहां मौके पर रघुवीर का मोबाइल भी गायब था।

वहीं रघुवीर की मौत के बाद शराब की दुकान का संचालक दुकान को बंद कर मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *