दो कारोें में हुई जोरदार टक्कर : 7 लोग घायल, 2 गंभीर ग्वालियर रेफर

शिवपुरी। खबर जिले के ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे के बायपास रोड से आ रही है जहां रविवार की दोपहर अग्रसेन नगर के सामने दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार में सवार 7 लोग घायल हो गए। दोनों कारों में सवार एक-एक व्यक्ति के गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया है।

बता दें कि फोरलेन सड़क पर सिंह निवास के पास बने पुल का एक हिस्सा डैमेज हो गया है जिसके कारण एक ही साइट में गाड़ी आ जा रही है। जिसके कारण यह हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाइवे सड़क पर शहर के बाहर से गुजरी बायपास सड़क पर रविवार की दोपहर करीब 3 बजे आगरा से मुंबई और उज्जैन से आगरा जा रही दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे आगरा से मुंबई जा रही कार क्रमांक एमएच 12 पीसी 6475 में सवार दीपेश उम्र 37 साल उनकी पत्नी संजीवनी उम्र 35 साल उनका बेटा चाहे उम्र 15 साल और बेटी मायरा उम्र 8 साल निवासी मुंबई घायल हो गई।

वहीं उज्जैन से आगरा जा रही कार क्रमांक 13 सी 4108 में सवार ललित अलवरे उम्र 55 साल उनकी पत्नी सोपना अलवरे उम्र 50 साल और सुनील अलवरे उम्र 54 साल निवासी देवास घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते संजीवनी और ललित अलवरे को ग्वालियर रेफर किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *