आदिवासियों के आसने पर वनविभाग के अमले ने किया प्रहार: अतिक्रमण कर बनाई घास-फूस की झोपड़ियों सहित पत्थर की बाउंड्री को भी तोड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से है। जहां वन विभाग ने सोमवार को खरेह सबरेंज में अतिक्रमण हटाया। टीम ने जमीन कब्जाने के लिए बनाई जा रही पत्थर की बाउंड्री को खत्म किया और वहां बनी घास-फूस की झोपड़ियों को भी तोड़ दिया।
कोलारस वन परिक्षेत्र के खरेह सबरेंज के बीट देहरदा गणेश में करीब 8 हेक्टेयर जमीन पर आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने कब्जा कर लिया था। लोगों ने जमीन पर पत्थर की बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया था। कुछ आदिवासी परिवार घास-फूस की झोपड़ी बनाकर रहने भी लगे थे। सोमवार को वन विभाग को अतिक्रमण की सूचना मिली।
रेंजर श्रुति राठौर और डिप्टी रेंजर फरीद खान ने डीएफओ सुधांशु यादव के निर्देश के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की और 8 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। टीम ने पत्थर की बाउंड्री और झोपड़ियां नष्ट कीं।
Advertisement
