सरपंच पति द्धारा रोजगार सहायक के साथ मारपीट : परिवार के लोगों व महिलाओं पर कुल्हाड़ी-लाठियों से हमला, 9 लोगों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में FIR

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ तहसील के गोवर्धन थाना से आ रही है। जहां गुरीच्छा गांव में रोजगार सहायक के साथ सरपंच पति और उसके साथियों द्धारा मारपीट का मामला सामने आया था। मामले में पीड़ित रोजगार सहायक का उपचार चल रहा था। पुलिस ने इस घटना में पहले सरपंच पति के ​साथ कुछ लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था।

दरअसल, बीते रविवार को म​हेन्द्र तोमर ग्राम पंचायत गुरीच्छा के देवपुर गांव में पीएम जन-मन आवास योजना का सर्वे कर नाम जोड़ने का काम कर रहा था इसी दौरान सरपंच नीलम तोमर उनके पति बृजेन्द्र तोमर 10-12 लोगों के साथ आए और पीएम जन-मन आवास योजना में नाम जोड़ने की बात को लेकर उस पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

अब मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। जहां रविवार सुबह और दोपहर की घटना के बाद शाम करीब 3 बजे को फरियादी रोजगार सहायक के भाई और परिवार के लोगों व महिलाओं के साथ लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी है। मामलें में पुलिस ने आरोपियोें के खिलाप केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार योगेन्द्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह तोमर उम्र 49 साल निवासी ग्राम गुरीच्छा ने बताया कि वह अपने परिवार की मां गीतावाई, वहिन ललिता, अर्चना, प्रियंका तोमर एवं पत्नि शशी तोमर एवं छोटे भाई महेन्द्र तोमर की पति रागिनी तोमर, भान्जा शिवम सिकरवार को गाडी से छोडने गोवर्धन से अपने घर गुरीच्छा जा रहा था। मैं अपनी एक्टिवा से वहिन प्रियका एवं पनि शशी के साथ तथा वाकी लोग दूसरी चार पहिया गाडी से मेरे पीछे आ रहे थे।

जब मैं मंगल सिंह तोमर के घर के पास पहुंचा तो मेरी एक्टिवा को रोककर गाली गलौज करने लगे और कहा कि सुबह तेरे भाई को मारा अब तू पिटने आ गया। इसके बाद सभी परिजन एकट्टे हो गए और हमारेे साथ लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बहू रागिनी तोमर के​ सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद मंगलज ​सिंह अपनी बंदूक लेकर आ गया और लोड कर ली तब तक मेरी मां आ गई और जैसे तैसे हम बहां से गोवर्धन थाना पहुंचे।

इसके बाद महेन्द्र तोमर के भाई और सभी परिजनों ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी है। मामले में पुलिस ने मंगल सिंह तोमर पुत्र उम्मेद तोमर, सेन्टू तोमर व राजा भैया तोमर पुत्र मंगल सिंह तोमर, नीलम तोमर, भोलू तोमर, दीपेन्द तोमर, लोकेन्द्र तोमर, सतेन्द्र तोमर, मिन्टू तोमर निवासी ग्राम गुरीच्छा के कुल 9 लोगों के विरूद्ध धारा 341, 323, 324, 147, 148, 149 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है। वहीं इस दौरान पुलिस ने महेन्द्र तोमर के साथ हुई मारपीट के मामले में भी हत्या के प्रयास की धाराओं का भी इजाफा किया है। जहां पुलिस ने इन्हीं 9 लोगों पर धारा 307, 324, 294, 506, 147, 149 भादवि में दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *