कॉलोनाइजर मोनू भगवती को लेकर फिर हंगामा: न बिजली न पानी, काट डाली कॉलोनी, जमकर हंगामा, विधायक से लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना से आ रही है जहां ठाकुरबाबा कालोनी आंगनबाड़ी के पीछे के कॉलोनीवासियों ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि कॉलोनाइजर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध कालोनी बनाकर प्लॉटिंग करने तथा बिजली पानी सड़क की सुविधा दिये जाने का बादा करके बिजली पानी सड़क की सुविधा न दिये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है साथ ही कॉलोनाइजर से कहने पर कालोनीवासियों के साथ अभद्र व्यवहार कर कालोनीवासियो को मारपीट व गाली गलौज और लूट से साथ घर में तोड़फोड़ करने के केश में फसाने की धमकी दिये जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सुनील अग्रवाल उर्फ मोनू पुत्र भगवती निवासी नाई की बगिया द्वारा अपने सहयोगियो कमरलाल पुत्र रतीराम धाकड़, फेरन पुत्र रामचरन धाकड़ से जमीन का सौदा कर आंगनबाड़ी के पीछे पोहरी बस स्टेण्ड के पास ठाकुरबाबा के नाम से कालोनी काटी गयी तथा अपने सहयोगियों से कमरलान, फेरन के द्वारा एवं स्वयं के द्वारा सभी कालोनी वासियों को प्लॉट बेच कर रजिस्ट्री करायी गयी तथा सुनील अग्रवाल उर्फ मोनू अग्रवाल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हम उक्त कालोनी में बिजली पानी एवं सड़क की पूरी सुबिधा करके देंगे। जिसके चलते कालोनी वासियों ने प्लॉट खरीद लिए थे।

इसके बाद 4 वर्ष से मोनू अग्रवाल से बिजली पानी एवं सड़क की सुबिधा कराये जाने की बात कही जा रही है किन्तु हर बार मोनू अग्रवाल के द्वारा उक्त सुबिधा देने का आश्वासन देकर बात को टाल दिया जाता है जब कई बार कहने के बाद भी उक्त सुबिधा उपलब्ध नही करायी तो एक बार इस संबंध में आवेदन कलेक्टर को दिया। जिस पर से मोनू अग्रवाल द्वारा बिजली के बड़े वाले खम्बे लगवा दिये इसके बाद कोई काम नही कराया है।

इसके साथ ही जब मोनू अग्रवाल के पास पुनः जाकर बिजली की सुविधा कराये जाने की बात हम कालोनी वासियों द्वारा कही गयी तो उसके द्वारा कहा गया कि आप लोग डेढ़ दो लाख रूपये करके मुझे दो तो मै कालोनी में लाईट की व्यवस्था करवा दूंगा। जब कालोनी वासियों पैसा इक्ट्ठा करके उसके यहां लेकर गये तो वह टालम टूल कर रहा है तथा कहता है कि आप लोग स्वयं ठेकेदार से बात करके अपनी व्यवस्था करो और मेरे यहां बार बार आओगे तो मैं तुम लोगों को गाली गलौज मारपीट लूट व घर में तोड़फोड़ करने के केश में फसवा दूंगा मेरे सभी पहचान वाले है आप लोग मेरा कुछ नही कर सकते हो।

बता दें कालोनी में मड़ीखेड़ा की पानी की लाईन तो पड़ी हुयी है लेकिन उसको बच्चों को आने जाने की ऊबड़ खाबड़ सड़क है जहां गडढे हो रहे है जिस कारण आमजन को निकलने में भारी परेशानी सामना करना पड़ रहा है तथा बिजली की तो लाईन ही नहीं है टोर्च के सहारे जीना पड़ रहा है। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने एकत्रित होकर सुनील अग्रवाल उर्फ मोनू पुत्र भगवती के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने एवम कालोनी वासियों बिजली पानी व सडक की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यवाही की मांग के साथ कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है।

विधायक को भी शिकायत कर लगाई मदद की गुहार

बता दें कि सभी कॉलोनी वासी अपनी शिकायत को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के पास पहुंचे हैं जहां कॉलोनी वासियों ने अपनी मांग विधायक के समक्ष रखी और कॉलोनाइजर माेनू भगवती पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *