डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने मरीज से ऑपरेशन के एवज में मांगे 12 हजार

शिवपुरी । अभी हाल ही में बैराड स्वास्थ्य केंद्र में एक कंपाउंडर खुलेआम रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने दबोचा है उसके बावजूद भी इन रिश्वतखोर चिकित्सक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। वहीं सरकार पीएम नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के इलाज फ्री होने का दावा कर रहे हैं दूसरी ओर इन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यहां खुलेआम रिश्वत वसूली चल रही है आयुष्मान का हाल यह है कि प्राइवेट अस्पताल तो छोड़ो सरकारी अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।

वहीं ऐसा ही मामला आज जिला चिकित्सालय से सामने आया है जहां एक चिकित्सक ने एक युवक से ऑपरेशन करने के बाद में 12 हजार की मांग की है वीडियो में युवक का आरोप है कि उसे डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने ऑपरेशन करने के एवज 12 हजार की मांग की है साथ ही युवक को धमकी दी है कि अगर उसने 12 हजार देकर ऑपरेशन नहीं कराया तो उसका पैर खराब हो सकता है इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रबंधन से की है। परंतु हर बार की तरह यह मामला प्रबंधन ने जांच में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *