PM जन-मन आवास योजना को लेकर विवाद: सरपंच और उसके गुर्गों ने पंचायत के रोजगार सहायक महेन्द्र तोमर को बेरहमी से पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है जहां गुरिच्छा गांव के रोजगार सहायक पर सरपंच पति और 10-12 लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर बेरहमी से मारपीट कर दी। घायल रोजगार सहायक को पुलिस ने इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरिच्छा गांव के रोजगार सहायक महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वह रविवार को पंचायत क्षेत्र के गांव देवपुर में पीएम जन-मन आवास योजना का सर्वे कर नाम जोड़ने का काम कर रहा था इसी दौरान सरपंच नीलम तोमर उनके पति बृजेन्द्र तोमर 10-12 लोगों के साथ आए और पीएम जन-मन आवास योजना में नाम जोड़ने की बात को लेकर उस पर हमला कर दिया।
बता दें कि गंभीर रूप से घायल रोजगार सहायक को परिजनों और पुलिस द्वारा उपचार के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।