ब्राह्मणों की एकता से बदलेगी देश व समाज की तस्वीर : शर्मा

शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक अशोक विहार कॉलोनी पटेल पार्क में पर संपन्न हुई, इसमें सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को 10 बजे पंडित बालकृष्ण मिश्रा एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र बोलकर किया गया है।

बैठक में उपस्थित ब्राह्मण हित चिंतकों में वरिष्ठ पंडित कैलाश नारायण मुदगल ने उद्बोधन में कहा कि विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्यवस्था कर समाज में जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है। इसमें सबसे अधिक अपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है। पंडित बालकृष्ण शर्मा मामा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मौजूदा दौर में संवैधानिक व्यवस्थाओं में अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए। पंडित सतीश सडै़या ने कहा कि राजनीति में स्वार्थ पूर्ति के लिए आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ावा देने का विप्र समाज ने पुरजोर विरोध किया साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतवे को पुनः कायम करने, ब्राह्मण समाज के सभी घटकों को एक मंच पर आने के आवाहन की सार्थकता पर बल दिया गया।

बैठक में उपस्थित ब्राह्मण हित चिंतकों में वरिष्ठ समाजसेवी पं राजाराम चतुर्वेदी सुरेश कुमार भार्गव कैलाश नारायण भार्गव गजेंद्र शर्मा पंडित लक्ष्मी नारायण भार्गव ओम प्रकाश शर्मा बमरा बाले ने जिले में विप्र समाज के उत्थान हेतु समाज के लिए जिला स्तर पर नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर व सभा कक्ष निर्माण हेतु सभी ब्राह्मणों को आर्थिक सहयोग बढ़-चढ़कर दान करें व विप्र समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आर्थिक सहायता व धार्मिक आयोजन के माध्यम से धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा करसैना वालों ने कहा कि विप्र समाज को रचनात्मक कार्यों की ओर अपना रुझान बढ़ाने की आवश्यकता है साथ ही जन्म से लेकर मृत्यु तक वेद शास्यत्रों में वर्णित तमाम संस्कारों के पालन की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में पंडित महेंद्र कुमार शर्मा नरहरी प्रसाद अवस्थी हरिबंस त्रिवेदी वीरेंद्र शर्मा मड़वासा वाले डॉक्टर सी़ पी, उपाध्याय एस,एन,उपाध्याय अशोक कुमार शर्मा केशव प्रसाद भार्गव जगदीश प्रसाद भार्गव सुरेश कुमार भार्गव राजापुर वाले आनंद तिवारी कैलाश नारायण शर्मा पी शर्मा मथुरा वाले राजकुमार शर्मा संदीप शर्मा शिव कुमार शर्मा पेपर अरुण शर्मा लक्ष्मी नारायण जोशी प्रहलाद शर्मा घनश्याम शर्मा घनश्याम शर्मा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का समापन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा आभार प्रदर्शन महेंद्र शर्मा ने किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *