गौशाला में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई गीता जयंती

शिवपुरी। खबर बमौरकलां से है जहां विश्व गीता प्रतिष्ठान उज्जैन द्वारा संचालित विगत कई वर्षों से श्री बांके बिहारी मंदिर में गीता स्वाध्याय सत्संग का आयोजन प्रति रविवार किया जाता है गीता जयंती के शुभ अवसर पर गीता स्वाध्याय मंडल बामौर कलां द्वारा मां बंगला वाली गौशाला पर ग्राम के सभी महानुभावों एवं बजरंग दल मंडल के सदस्यो द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रीमद्भगवत गीता जयंती मनाई गई।

जिसमें सर्वप्रथम तलावाली माता मंदिर से गीता मंडल के सदस्यों द्वारा एवं सभी नागरिकों द्वारा ढोल ढमाकों के साथ घर-घर गीता का प्रचार प्रसार हो ऐसा उद्घोष करते हुए व जयकारा लगाते हुए यात्रा का प्रारंभ की गई मंडल के अध्यक्ष दीपक दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया पूजा अर्चना पंडित जगदीश प्रसाद दुबे जी द्वारा सम्पन्न की गई अर्जुन भार्गव द्वारा गीता जी के मधुर श्लोक का वाचन कराया गया मंच का संचालन मंडल के प्रचारक मुरारी लाल गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें गीता जी के जयंती उपलक्ष में एवं मां बंगला वाली गौशाला गौ माता के प्रति लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये गीता स्वाध्याय मंडल द्वारा गौशाला को 5100 की दान राशि भेंट की गई उसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्य किया गया बामौर कलां थाना प्रभारी महोदय समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे आभार व्यक्त गौशाला के अध्यक्ष द्वारा किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *