रिश्तेदार की BIKE मंगाकर रिश्तेदारी में जा रहा था छोटू, अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ तिराहे से आ रही है जहां बीते शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर की मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने आज शिवपुरी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के गौरा गांव का रहने वाला छोटू आदिवासी पुत्र हल्के आदिवासी उम्र 35 साल शनिवार को पहले ससुराल सिरसोद थाना क्षेत्र के ग्राम टोंगरा पहुंचा। जहां से वह अपने साले कल्लू आदिवासी की बाइक मांग कर पनिहार क्षेत्र के गांधीपुरा गांव रिश्तेदारी में गया हुआ था। शनिवार की शाम व अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था।

इसी दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ तिराहा के पास तोमर ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में बाइक चालक छोटू आदिवासी की मौके पर की मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *