अज्ञात BIKE चालक ने दूसरे बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल

शिवपुरी। खबर खनियाधाना के धपौरा गांव से है जहां एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक का घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये शिवपुरी रेफर किया जहां युवक ने एमएम हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार रोहित लोधी पुत्र लखन सिंह लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम धपौरा ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर 2023 को बह अपनी बाइक क्रमांक MP33 MU0747 से खनियाधाना से अपने घर ग्राम धपौरा आ रहा था तभी रात करीब 8 बजे जैसे ही वह मायापुर शासकीय स्कूल के पास आया तभी सामने से एक अज्ञात मोटरसाईकिल का चालक अपनी मोटरसाईकिल को तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ लाया और उसकी मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से फरियादी घायल हो गया जिसे पिछोर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से शिवपुरी रेफर कर दिया जहां युवक ने एमएम हॉस्पीटल में इलाज के बाद थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है