जंगली जानवरों के मास को ले जा रहे शिकारी युवक को डिप्टी रेंजर ने पकड़ा: मौके पर मौजूद लोगों ने की पिटाई

शिवपुरी। खबर ​शहर के पोहरी बस स्टैंड पर शनिवार की शाम पोहरी से आई एक बस से शिकारी युवक को पोहरी के एक वनकर्मी ने पकड़ लिया। युवक के पास मौजूद बोरे में जंगली जानवर का मांस मिला है। मांस के साथ युवक को देख लोगों ने शिकारी युवक की मारपीट भी कर दी। वनकर्मी युवक को अपने साथ ले गया है।

जानकारी के अनुसार बीते शाम को एक यात्री बस पोहरी से शिवपुरी बस स्टैण्ड आई थी। इस बस से एक युवक बोरे को हाथ मे लेकर उतरा था। इसी दौरान युवक को डिप्टी रेंजर ने पकड़ लिया। संदेह के आधार पर डिप्टी रेंजर ने बोरे की जांच की तो उसमें मांस भरा हुआ था। डिप्टी रेंजर फूल सिंह आर्य ने बताया कि वह भी उसी बस में सवार होकर पोहरी से आ रहे थे।

उन्हें युवक पर संदेह था। जैसे ही शिवपुरी बस स्टैंड पर आया। इसे मांस के साथ पकड़ लिया है। इस बोरे में सुअर और हिरण का मांस है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए शिकारी युवक का नाम राजवीर बताया गया है। जो बरुआसागर का रहने वाला है। राजवीर का कहना है कि वह मांस को भिंड से लाया था। धर्मपुरा डेरे ले जा रहा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *