खेत पर पैदल जा रहे रघुवीर और लक्ष्मी को ट्रक ने कुचल दिया: हादसेे में दोनों पति-पत्नि ने मौके पर एक साथ में तोड़ा दम

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही हैं। जहां डाक बंगला के पास रविवार सुबह एक ट्रक ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को रौंद दिया। इस घटना में दंपती की मौके पर की मौत हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताई गई है।

जानकारी के अनुसार रघुवीर प्रजापति उम्र 35 साल निवासी दिनारा कस्बे के कुमरयाने मोहल्ला अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रजापति उम्र 32 साल के साथ साइकिल पर मोटर रखकर पैदल खेत में पानी देने के लिए निकले। इसी दौरान दिनारा डाक बंगला के पास एक ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया।

हादसे में दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *