ड्राईवर को आया नींद का झोंका: ग्वालियर से SHIVPURI की ओर आ रहा केमिकल से भरा ट्रक खाई में जा गिरा

शिवपुरी। खबर जिले के सतनाबाढा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहा केमिकल से भरा ट्रक शनिवार सुबह पलटी खा गया। हादसा शिवपुरी जिले सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खेरे बाले हनुमान मंदिर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक रैलिंग से टकराया और पलटी खा गया। ट्रक में रखे ड्रमों से केमिकल सड़क पर फैल गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से केमिकल भरकर ट्रक एचआर 74ए0042 मुंबई के लिए रवाना हुआ था। सतनवाड़ा के खेरे बाले हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, तभी ट्रक चालक को नींद का झोंका आ गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया और पलट गया। हादसे में चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और केमिकल के ड्रमों को हटाकर ट्रैफिक खुलवाया।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      