शराब के नशे में चला रहा था कंटेनर: अनियंत्रित होकर पलटा, पेट्रोल पंप के स्टाफ ने कंटेनर के शीशे तोड़कर निकाला बाहर

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास वचनधन पेट्रोल पंप के सामने एक कंटेनर पलट गया। बताया गया है कि कंटेनर का ड्राईवर नशे की हालत में था। इसी कारण कंटेनर पलट गया।
जानकारी के अुसार UP16LT8736 कंटेनर वचनधन पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद पेट्रोल पंप के स्टाफ ने कंटेनर के शीशे फोड़ कर ट्रक के स्टाफ को बाहर निकाला। कंटेनर से बाहर निकालने के बाद कंटेनर का ड्राइवर और उसका क्लीनर मौके से फरार हो गया।
बताया गया है कि कंटेनर में सवार ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ शराब के नशे में धुत्त था। जिसके चलते कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
