ससुर का अपनी बहू पर आया दिल : बोला – मेरी पत्नि बन जा… मना किया तो ससुर ने बहू को जमकर पीटा

शिवपुरी । एक ससुर का अपनी बहू पर दिल आ गया और उसी को अपनी पत्नी बनाना चाहता है मामला पोहरी थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला से जबरदस्ती संबंध बनाने पर महिला के मना करने पर ससुर ने अपनी बहू के साथ मारपीट कर दी। ससुर ने बहू का सिर फोड़ दिया। पीडित बहू ने इसकी शिकायत पोहरी थाना पहुंच कर दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है ।

जानकारी के अनुसार फरियादिया सोमवती पत्नी खेमराज कुशवाह उम्र 26 साल निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी ने अपने पति खेमराज के साथ बताया कि आज सुबह 7 बजे मैं शौच करके वापस घर आ रही थी तभी मेरा ससुर उम्मेद कुशवाह मुझे माता के मंदिर के पास मिला और मुझसे बोला कि मेरी औरत बन जा तो मैने कहा मेरे पास आदमी है में तेरी औरत क्यो बनूगी। इसी बात पर नाराज ससुर ने बहू के साथ डंडे से मारपीट कर दी।

इसके बाद फरियादीया ने सारी घटना पति को बताई और पति के साथ पोहरी थाने पहुंच कर अपने ससुर की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *