शादी में हुआ LOVE: घर बाले मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहते है, SHIVPURI की युवती ने ग्वालियर के युवक से भागकर शादी कर ली, SP से लगाई सुरक्षा की गुहार

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास पहुंचे एक प्रेमी जोडे ने पुलिस अधीक्षक से अपने ही परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रेमी जोडे ने बताया है कि युवती लुकवासा चौकी क्षेत्र के पनवारी गांव की निवासी है। उसके परिवार वाले उसकी मजी के खिलाफ उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहते थे जिस कारण उसने घर से भाग कर ग्वालियर के नया गांव के अपने प्रेमी के साथ मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया।
प्रेमी जोडे ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया है कि वह लुकवासा चौकी क्षेत्र की निवासी है। बीते कुछ दिनों पहले वह खैरोना गांव में एक शादी में शामिल होने गई थी। वहां उसकी मुलाकात ग्वालियर के नयागांव के विकास पुत्र भवंरसिंह से हुई थी। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। यह बातचीत धीरे धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई। यह बात घर बालों को पता चल गई।
जिसके चलते अब परिजन उसकी शादी कही और करना चाहते है और वह दूसरी जगह लडका देखने लगे। जिसके चलते युवती अपने घर से प्रेमी के साथ भाग गई और उसने मंदिर में जाकर शादी कर दी। अब दोनों पति पत्नि की तरह रह रहे है। और दोनोें बालिग है। परंतु यह शादी युवती के परिवारजनों को नहीं भा रही। जिसके चलते अब परिजनों से इस प्रेमी जोडें को जान का खतरा है। जिसके चलते अब प्रेमी जोडे ने परिवार जनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
