स्वास्थ विभाग की पोल खोलता PHOTO: आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में अस्पताल के फर्स पर महिला ने दिया बेटी को जन्म

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है। जहां एक और मामला सामने आया है जो कि जिले की स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। यहां एक महिला अस्पताल में आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में फर्स पड़ी नजर आई है। महिला का डिलेवरी पीरेट में इस तरह से फर्स पर डला होना और कोई सुनने देखने बाला नहीं है इससे जिले की स्वास्थ व्यवस्था कितनी लाचार है। यह स्पष्ट नजर आ रहा है।
जिला चिकित्सालय अपने स्टाफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला रात डेढ़ बजे का है जब एक प्रसूता को अस्पताल के स्टाफ की अमानवीयता का शिकार होना पड़ा। प्रदेश सरकार प्रसूताओं की सुरक्षित प्रसव के लिये तमाम योजनाओं के जरिये सुविधाएं प्रदान कर रही है लेकिन कर्मचारी इन पर पलीता लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम खोरघर से रजनदेवी जाटव को उसके परिजन प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो स्ट्रेचर नही मिला और स्टाफ ने भी मदद करने में आनाकानी की जिसके चलते अस्पताल के फर्श पर ही डिलवरी हो गयी। ऐसी भीषण सर्दी में फर्श पर प्रसव हुआ ओर करीब आधा घण्टे बाद नर्स ओर वार्डबॉय आये और प्रसूता को पलँग पर भर्ती किया। यदि प्रसव के दौरान कोई अनहोनी हो जाती तो फिर जिम्मेदार कौन होता।
कड़कड़ाती ठंड में महिला फर्स पर पड़ी रहकर ही डिलेवरी हुई। और महिला ने फर्स पर ही बेटी को जन्म दिया। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले शिवपुरी अस्पताल सहित जिलेभर से सामने आते है। जोेकि जिले की चराचर स्वास्थय व्यवस्था को सामने उजागर करतें है। सरकार भले ही हजार दावे करे लेकिन शिवपुरी जिले में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
सीएमएचओ ने बताया कि उनकी जानकारी में ये मामला है और सिविल सर्जन को जांच करने को कहा है। जांच के बाद कार्यवाही भी की जाएगी।
डॉ पवन जैन, सीएमएचओ शिवपुरी
