रिश्तों को झकझौरने बाली खबर: जिस मां- बाप ने 9 बच्चे पैदा किए, 50 लाख की प्रॉपर्टी होने के बाद भी कोई भी साथ रखने तैयार नहीं, मां- बाप को मारपीट कर भगा दिया

शिवपुरी। आपने देखा होगा कि अक्सर अपने बच्चों के लिए मां बाप को पूरी दुनिया से लडते हुए कई किस्से सुने होगे। ​मां बाप को उम्मीद रहती है कि उसके बेटे बुडापे में उसकी लाठी बनेंगे। परंतु इसी बीच एक दंपत्ति के यहां एक नहीं बल्कि पूरे 9 बेटे पैदा हुए। मां बाप को गर्व था कि 9 बेटे है तो वह इन नौ बेटों के ​जरिए उनके लिए कुछ भी कर गुजरेंगे। परंतु जिन नौ बेटों को मां बाप ने पाल पोसकर बडा किया अब यह 9 बेटे अपने ही मां बाप को नहीं रख पा रहे है।

यह मामला प्रकाश में आया है नौहरी बछौरा गांव से। जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ उसके बेटे और बहु ने मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया। घायल दंपत्ति जिला ​चिकित्सालय में उपचार करा रहे है। नोहरी बछोरा के रहने वाले 65 वर्षीय किशन लाल कुशवाहा ने बताया कि उसके 9 बेटे हैं। लेकिन कोई भी बेटा उनकी मदद नहीं कर रहा। उनकी 50 लाख की संपत्ति है और बंटवारे के लिए 9 बेटे हैं।

सभी बुजुर्ग दंपती को घर से भगा देना चाहते हैं। इसी को लेकर बड़े बेटे भूरा कुशवाहा और उसकी पत्नी पिस्ता कुशवाह ने शनिवार को विवाद किया। विरोध करने पर भूरा कुशवाहा ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट की। किशन लाल ने मीडिया को रोते हुए बताया कि उसकी पत्नि पिस्ता की आंखें खराब हो गई। जिसके चलते कोई भी बेटा आंखों का आपरेशन कराने तक तैयार नहीं था। जिसके चलते उसके पति भूरा ने उसका आपरेशन कराया है और उसके बाद भी बेटे संपत्ति के चलते उनके साथ मारपीट कर रहे है। इस मामले में पुलिस ने पीडित माता पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि यह सभी 9 बेटे एक बुजुर्ग दंपत्ति का पालन पोषण नहीं कर पा रहे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *