SHIVPURI NEWS- पूर्व मंत्री राठखेडा का दामाद आदिवासी महिला सरपंच को कर रहा है परेशान, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभा से आ रही है। जहां ग्राम पंचायत की आदिवासी महिला सरपंच अपने ही पंचायत के सचिव से परेशान है। जिसके चलते आज महिला सरपंच ने इस मामले में सचिव पर भ्रष्टाचार सहित गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर से शिकायत करते हुए आदिवासी महिला सरपंच जशोदा आदिवासी पत्नि स्व. श्री किशन आदिवासी निवासी ग्राम डोभा, ग्राम पंचायत डोभा जनपद पंचायत पोहरी जिला शिवपुरी ने बताया है कि उसकी पंचायत पर पूर्व मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा का दामाद दिनेश वर्मा पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। पीडिता ने बताया है कि वह ग्राम पंचायत में चुनाव जीतकर सरपंच बनी है। परंतु उसके बाद से यह पंचायत सचिव निर्माण कार्यो व शासन की योजनाओं और पंचायत के अंतर्गत होने बाले कार्यक्रमों के फर्जी तरीके से बिल लगाकर राशि का आहरण और भ्रष्टाचार कर रहा है।
पीडिता ने बताया है कि यह पंचायत सचिव उसे शिकायत करने पर झूठे प्रकरणों में फसाने की धमकी देकर डरा रहा है। वह पंचायत में चुनी हुई जनप्रतिनिधि है उसके बाद भी यह अपने ससुर पूर्व मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा की धमकी देकर उसे परेशान कर रहा है। इस मामले मेें पीडिता ने कलेक्टर से इस पंचायत सचिव को हटवाने की गुहार लगाई है।
