सरपंच की BIKE चुराकर ले गया था चोर,पुलिस CCTV के आधार पर संदेही के पास पहुंची, BIKE छोडकर भाग गया चोर

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के जरियाकलां गांव से आ रही है। जहां बीते रोज जरियाकलां गांव के सरपंच की चोरी गई बाईक को पुलिस ने सीसीटीव्ही के आधार पर बरामद कर लिया है। जब पुलिस ने चोर को पकडने का प्रयास किया तो चोर बाईक छोडकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने बाईक जप्त कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दी है अब पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार चरत पुत्र श्रीपाल परिहार उम्र 28 साल निवासी जरियाकला ने थाना पहुँचकर बताया कि बीते 10 दिसम्बर की रात 11 बजे स्प्लेंडर बाइक आंगन के बाहर रखी हुई थी सुबह उठकर देखा टी बाइक गुम दिखी जिसे आस-पास ढूंढा लेकिन नही मिली। उसके बाद फरियादी सरपंच ने थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज करायी। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
जिस पर से पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीबी खंगाले जिसमे वाइक को अज्ञात चोर ले जाते हुए नजर आ रहा थे। बैराड़ थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त बाईक की जानकारी जुटाई और उसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी चोर पुलिस को देखकर फरार हो गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन यादव सहित, गणेश रावत, दुर्गाविजय रावत, मनोज धाकड़, ज्ञानसिंह रावत, अमित श्रीवास्तव, चालक धर्मसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
